Maharajganj

पराली जलाते वक्त हुआ हादसा,70 वर्षीय बुजुर्ग की झुलसकर मौत,परिवार को मिला कृषक दुर्घटना मुआवजा

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर तहसील क्षेत्र के भिटौली थाना क्षेत्र के धरौली गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में पराली जलाते समय आग लगने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पराली जलाने के दौरान हुई बुजुर्ग की हुई मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर डीएम ,एसपी समेत जनपद के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया । आपको बता दे की महाराजगंज जनपद में पराली जलाने को लेकर प्रशासन के सख्त होने के बाद भी पराली जलाने की घटना कम नहीं हो पा रही है। प्रशासन के तरफ से कई किसानों के ऊपर मुकदमा समेत जुर्माना की कार्रवाई की गई है लेकिन उसके बाद भी जनपद में पराली जलाने की घटना में कमी नही आई।  घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि पराली जलाने के दौरान 70 वर्षीय इंद्रासन गुप्ता की मौत हो गई है। कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि सौंपी गई है । शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।और कल विधि विधान से मृतक का दाह संस्कार कराया जाएगा ।
        जिलाधिकारी ने पुनः किसानों से पराली न जलाने की अपील की है।उन्होंने चेताया कि यह कार्य जानलेवा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची